Home » प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा, अपनों से बताया जान का ख़तरा

प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा, अपनों से बताया जान का ख़तरा

by admin
Loving couple made video viral and asked for protection from police, threat of life from loved ones

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रेमी युगल अपने परिजनों से जान का खतरा बता रहा है। वीडियो जारी कर प्रेमी युगल ने शादी कर लेने की बात कही और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है तो वहीं प्रेमिका ने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा भी झूठा बताया है।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे प्रेमी युगल का वीडियो पिनाहट क्षेत्र के गांव भदरौली के निवासी है। बताया जाता है कि श्रीदेव और दिलीप पिनाहट क्षेत्र के गांव भदरौली के निवासी है। श्रीदेवी ने वीडियो जारी कर बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले दिलीप से प्रेम संबंध थे। जब इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी और उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की तो परिजनों ने उसे को पीटा। यहां तक कि उसे छत से भी फेंक दिया जिससे उसके पैरों में गंभीर चोट आई थी। इस परिजनों ने उस पर दबाव बनाकर दिलीप और उसके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

वीडियो वायरल करने वाली श्रीदेवी ने कहा है कि स्वस्थ्य होने के बाद परिजनों ने उसे उसके जीजा के घर भेज दिया था लेकिन वो वहां से अपने प्रेमी के साथ चली गयी और प्रेम विवाह कर लिया। वह बालिग है लेकिन फिर भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। युवती ने वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम भी बताए है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles