आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव उधन्नपुरा एवं नएपुरा में बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसानों के 4 पशुओं की मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पशुओं की मौत पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार से जैतपुर क्षेत्र में झमाझम शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जमकर हुई। जहां क्षेत्र के दो गांव में आकाशीय बिजली धड़ाम की आवाज के साथ गिरी जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बिजली गिरने से किसानों के चार पशुओं की मौत हो गई। उधन्नपूरा गांव निवासी राजवीर पुत्र झम्मन लाल के दरवाजे पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई। वहीं पास के ही गांव नयेपुरा निवासी माता प्रसाद उर्फ बच्ची लाल की भैंस घर के कुछ दूरी पर बंधी हुई थी, आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दुधारू भैंस की मौत हो गई।
बिजली गिरने की आवाज को सुनकर दोनों गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी लेखपाल एवं पशुपालन विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे। दोनों गांव के किसानों के पशुओं की मौत पर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा को लेकर मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित किसानों का कहना है पशुओं से ही उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था पशुओं की मौत के बाद अब उनके परिवार का गुजारा कैसे चलेगा।