आगरा। श्रमिक ट्रेन में एक गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ी और इसकी सूचना रेलवे को हुई तो रेलवे के अधिकारी, चिकित्सक सहित जीआरपी व आरपीएफ इंस्पेक्टर तुरंत फोर्ट स्टेशन पर पहुँच गए। श्रमिक ट्रेन के फोर्ट स्टेशन पर पहुँचते ही उस गर्भवती महिला को स्टेशन पर उतारा गया और लेबर पैन होने पर उसे वेटिंग रूम में ले जाया गया, जहाँ रेलवे चिकित्सक मिस्टर मदान ने उसका उपचार करते हुए नार्मल डिलीवरी कराई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चा व महिला सुरक्षित थे लेकिन बेहतर उपचार के लिए एसएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
मामला आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का है। बताया जाता है कि गुरुवार को आगरा फोर्ट पर श्रमिक ट्रेन गाड़ी संख्या-09169 सुबह लगभग 9:17 पर पहुँची थी। इस ट्रेन में सवार कर रही एक गर्भवती महिला मंजू देवी पत्नी इकबाल निवासी इटावा परिवार के साथ सफर कर रही थी। सफर के दौरान महिला को लेबर पैन हुआ जिसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली। इस सूचना पर आगरा फोर्ट पर मेडिकल टीम के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक आगरा फोर्ट घमश्याम मीना व आरपीएफ इंस्पेक्टर पहुँच गए। ट्रेन आने पर महिला को ट्रेन से उतारा और वेटिंग रूम में ले जाया गया। जहाँ रेलवे चिकित्सक मदान ने चिकित्सीय टीम के साथ महिला का उपचार किया और महिला की डिलिवरी कराई। इस दौरान महिला एक बच्ची को जन्म दिया। डिलेवरी के बाद जच्चा व बच्चा दोनो सुरक्षित थे।
रेलवे अधिकारियों द्वारा महिला को बेहतर उपचार के लिए आगरा एसएन हॉस्पिटल पहुँचाया गया और महिला को खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस दौरान रेलवे से मिले इस सहयोग से महिला और उसके परिजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।