Home » ट्रॉली बैग पर सोता मासूम, बैग को खींचकर पैदल चलती माँ, देखें ये मार्मिक वीडियो

ट्रॉली बैग पर सोता मासूम, बैग को खींचकर पैदल चलती माँ, देखें ये मार्मिक वीडियो

by admin

आगरा। केंद्र और राज्य की सरकारों की मेहनत और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद भी पैदल मजदूरों का पलायन नही रुक पा रहा है। लगातार कई कई दिन पैदल चल कर श्रमिक आगरा पहुंच रहे हैं और उनकी मंजिल अभी काफी दूर है।जानकारी के अभाव में वो सरकारी व्यवस्थाओं का फायदा नही उठा पा रहे हैं। ऐसे ही सैकड़ों किलोमीटर सफ़र का रास्ता पैदल तय करते हुए कुछ परिवार मिले, इस दौरान एक दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया। एक बच्चा ट्राली बैग पर सोया हुआ है और महिला उस बैग को खींच कर चलती जा रही है।

झांसी जिले के महोबा के यह डेढ़ दर्जन के लगभग लोग तीन दिन पूर्व पंजाब से पैदल अपने घर जाने के लिए निकले हैं। इनके छोटे छोटे बच्चों के पैरों में अब कदम भर चलने की भी ताकत नही बची है। पुराने सूटकेस में डोरी बांध कर सड़क पर घसीट कर ले जा रही माँ रामवती ने बताया कि पीछे चल रहे आठ साल के बेटे के जब पैर थक गए तो वो उस सूटकेस के ऊपर लेट गया और सो गया। उसकी माँ जैसे तैसे सूटकेस को घसीटते हुए आगे बढ़ने लगी।

जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की व्यवस्था की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। महिला के पति धीरज ने बताया कि वो बस अड्डे के पास होकर आए हैं, पर पुलिस ने उन्हें यहां बस न होने की बात कहकर आगे भेज दिया। तीन दिन से पैदल चल रहे हैं और जब भी कहीं खाना मिल जाता है तो खा लेते हैं वरना कुछ नाश्ता जो हमारे पास है उसे खा कर काम चला रहे हैं, बस हमें घर जाना है।

इस दृश्य को जिसने भी देखा दंग रह गया। वहीं इस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे मीडिया साथी ने उन्हें जानकारी दी कि आगरा प्रशासन द्वारा बस द्वारा लोगों को झांसी भेजने की व्यवस्था की जा रही है। महिला और उनके साथ सभी लोगों को दूसरे बस स्टैंड का रास्ता बताया गया और जानकारी दी गयी कि कैसे वे बस द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

Related Articles