Home » अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों में कोरोनावायरस की दहशत

अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों में कोरोनावायरस की दहशत

by admin

आगरा में होली का पर्व दहशत और डर के साए के में मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है। ताजनगरी में अब तक 7 लोगों के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसको लेकर यहां लोग होली का पर्व तो मना रहे मगर यह पर्व दहशत और डर के साए में मनाया जा रहा है। जिला अधिकारी आगरा ने कोरोना वायरस को लेकर जिले में एडवाइजरी भी जारी कर दी है। लगातार संदिग्ध लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है। आगरा के जिला अस्पताल में कोरोनावायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो वह तत्काल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जाकर इलाज करवाएं। आगरा का जिला अस्पताल हो या फिर एसएन मेडिकल कॉलेज या फिर प्राइवेट अस्पताल क्यों न हो। यहां आने वाले मरीज मुंह पर मास्क और हाथों में सैनिटाइजर लेकर आ रहे हैं। बस वजह यही है कि यहां कोई भी ऐसा संदिग्ध मरीज संपर्क में ना आ जाए जिसको कोरोना वायरस की शिकायत हो। यानी इलाज कराने वाले मरीज और उनके तीमारदारों में भी कोरोना वायरस की दहशत साफ देखी जा रही है।

हालांकि होली के पर्व पर जहां सारे स्कूलों की छुट्टी है तो वहीं जिला प्रशासन आगरा ने लोगों से अपील भी की है कि होली का पर्व पर भले ही छुट्टी क्यों ना हो मगर अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस की शिकायत हो तो तत्काल 24 घंटे टोल फ्री नंबर पर फोन करके इलाज करवा सकता है।

Related Articles