Home » मथुरा के आर्यवर्त बैंक में हुई लूट का ख़ुलासा, 17 लाख की नगदी के साथ पांच लुटेरे गिरफ़्तार

मथुरा के आर्यवर्त बैंक में हुई लूट का ख़ुलासा, 17 लाख की नगदी के साथ पांच लुटेरे गिरफ़्तार

by admin

मथुरा। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान थाना सदर क्षेत्र में स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है लेकिन इस वारदात में शामिल दो अन्य लुटेरे अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार लुटेरों से पुलिस ने 17 लाख रुपये से अधिक रकम बरामद की है।

घटना 12 मई की है। थाना सदर क्षेत्र के दामोदरपुरा स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा में नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर 21 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इस वारदात के दौरान बदमाशों ने पहले बैंक में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया था और एक कर्मचारी की कनपटी पर तमंचा रखकर स्ट्रांग रूम खुलवाकर पूरी रकम लूट ले गए।

इस घटना के बाद आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी मथुरा पहुँचे थे। आईजी ने इस वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सर्विलांस व स्वॉट टीमों के साथ-साथ सात पुलिस टीमें इस वारदात के खुलासे में जुटी हुई थीं। मंगलवार से बुधवार की शाम तक मगोर्रा, हाईवे समेत कई थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कई संदिग्धों को उठाया गया। 

पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस के हाथ लुटेरों तक भी पहुंच गए। पुलिस ने ‘बुआजी’ नाम की महिला और चार लुटेरों को पकड़ा है। इनके पास बैंक से लूट गए 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में राहुल, गौतम, अमन और अवनीत हैं। इनके दो साथी परमिंदर और सम्राट फरार हैं। 

पुलिस के मुताबिक परमिंदर और सम्राट पूर्व में भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। बुआजी नाम की महिला वारदात में इन बदमाशों की मदद की थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इन सभी 15 दिन पहले ही बैंक लूट की योजना बनाई थी और उसके लिए रेकी भी की गई थी। लगातार रेकी करने के बाद बदमाशों ने सोमवार को ग्रामीण ऑफ आर्यावर्त बैंक शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Related Articles