Home » कोतवाली पुलिस पर डरा-धमकाकर 70 हज़ार रुपये लेने का आरोप, झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी

कोतवाली पुलिस पर डरा-धमकाकर 70 हज़ार रुपये लेने का आरोप, झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी

by admin
Kotwali police accused of threatening and taking 70 thousand rupees, also threatened to be implicated in a false case

Agra. GST अधिकारियों द्वारा व्यापारी से लूट का मामला अभी थमा भी नही है कि एक और व्यापारी ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस सिपाहियों पर डरा धमका कर जेब में रखे 70 हजार रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। शिकायत करने और झूठे केस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। इस घटना से पीड़ित दहशत में है और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के हींग की मंडी चौकी से जुड़ा हुआ है। पीड़ित व्यापारी अनूप अग्रवाल ने बताया कि वह हेमोर आइसक्रीम के डीलर है। गुरुवार को जब वो सेठ गली से आ रहे थे तो उसी समय सफेद रंग की वैगन आर गाड़ी से थाना कोतवाली पुलिस के पांच सिपाही आये और उन्हें रोक लिया। उसमें से तीन सिपाही अभय, शैलेंद्र, अश्विनी कुमार को वो जानते थे। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उन्होंने गाड़ी से उतरते ही कहा कि तू सट्टे का काम करता है। मैने मना किया और कहा कि साहब में व्यापारी हूं तो सिपाही नही माने। लाख विनती की और कहा कि इस समय मे पहले से ही लॉकडाउन व कोरोना से पीड़ित हूँ लेकिन पुलिस कर्मी जबर्दस्ती चौकी ले आये।

पीड़ित ने कहा कि चौकी पर उसके साथ मारपीट की गई और फिर जेब में रखे 70 हजार निकाल लिए और धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी से कुछ कह तो झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे।

इस घटना के बाद से पीड़ित व पीड़ित का परिवार है दहशत में है। पीड़ित ने हिम्मत कर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Related Articles