Home » जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से किन सात बातों पर मांगा साथ

जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से किन सात बातों पर मांगा साथ

by admin
PM Modi appealed to the devotees by tweeting, Kumbh Mela should be kept symbolic

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन आज पूरा हो रहा था। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों का मुझे अहसास है लेकिन कुछ परेशानी झेलने से इस महामारी से निपटा जा सकता है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर को नमन किया और उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन क्षेत्रों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।

देश को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से सात बातों पर साथ मांगा है। जो इस प्रकार है –

पहली बात:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा केअर करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है। क्योंकि बुजुर्ग लोगों की इम्यूनिटी पावर कम होने से कोरोना इन्हें आसानी से चपेट में ले रहा है।

दूसरी बात:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिन्ग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन जितनी गंभीरता के साथ करेंगे। कोरोना महामारी से उतनी जल्दी ही निपटा जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वह घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की कोरोना को लेकर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी की गई है इन गाइडलाइन का पालन करें और गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें जिससे शरीर की इम्युनिटी पावर अधिक बढ़ सके

चौथी बात:- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। इस ऐप के माध्यम से अगर कोई कुरौना संक्रमण व्यक्ति आपके संपर्क में आता है तो यह मोबाइल है आपको सतर्क कर देगा जिससे कोरोना से आपका बचाव हो सकेगा

पांचवी बात:- लौंग दा उनके कारण सबसे ज्यादा समस्या बिहारी वागड़ी मजदूरों को हो रही है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 दिनों तक जिस तरह से ऐसे वर्ग की सेवा और मदद की गई है वैसे ही आगे भी गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग अदाओं के कारण देश की आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचा है ऐसे में उद्योग और कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ेगा लेकिन संकट की इस घड़ी में आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात:- देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कोरूणा से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं का महत्वपूर्ण योगदान है देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर, नर्सेस,सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें जिससे उनका मनोबल और ज्यादा बढ़ सके।

Related Articles