Home » आगरा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

आगरा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

by admin
Independence Day celebrated in Agra Police Line Quarter Guard, policemen respected

आगरा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां शहर भर में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। वहीँ सरकारी दफ्तरों से लेकर प्राइवेट संस्थानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण एवं पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी जोन राजीव कृष्ण रहे। इस मौके पर आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा, एसएसपी आगरा मुनिराज जी, एसपी सिटी आगरा विकास कुमार के साथ में जिले भर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल थे। एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने एडीजी जोन राजीव कृष्ण का स्वागत किया। एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद एडीजी जोन आगरा ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण को पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलेभर की पुलिस ने सेवा करने और देश हित में कार्य करने की शपथ भी ली।

Independence Day celebrated in Agra Police Line Quarter Guard, policemen respected

आगरा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में पुलिस कर्मियों के सम्मान के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देशभर में हर्षोल्लास है तो वहीं हम लोगों को इस मौके पर भारत माता की आन बान शान बचाने वाले वीर सपूतों को भी याद करना चाहिए।

मिष्ठान वितरण के बाद एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज नवीन अरोड़ा एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Related Articles