आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय कुलपति और कुलसचिव छात्र-छात्राओं की परेशानियां दूर करने की कितनी भी बात करते रहे लेकिन कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामी को सामने ले ही आता है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला B.Ed के छात्र छात्राओं के साथ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बताया B.Ed 2018 का रिजल्ट जो विश्वविद्यालय ने 28 नवंबर को घोषित किया था, वह अधूरा रिजल्ट था। जिसमें कई कॉलेज ऐसे थे जिनका रिजल्ट विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित ही नहीं किया था।
इसमें तमाम छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं जिन्होंने री एग्जाम दिया था। उनके परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं हुए हैं।
पीड़ित छात्र छात्राएं जब कुलपति और कुलसचिव से इस समस्या के बारे में बात करने गए तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि जल्द से जल्द आपका परिणाम घोषित कर देंगे लेकिन छात्र छात्राओं का कहना है रिजल्ट घोषित होने के बाद से आज तक कोई भी परिणाम नहीं निकला है विश्वविद्यालय प्रशासन आश्वासन ही दे रहा है।
छात्रों ने बताया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर हमारा रिजल्ट जल्द से जल्द ना निकला तो हम भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे और सरकारी नौकरी का अवसर भी प्राप्त कर पाएंगे।