Home » होटल के कमरे से चोरी हुए पैसे ऐसे हुए बरामद, विदेशी पर्यटकों के खिले चेहरे

होटल के कमरे से चोरी हुए पैसे ऐसे हुए बरामद, विदेशी पर्यटकों के खिले चेहरे

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद स्थित होटल ताज विला में से उस समय हड़कंप मच गया जब लंदन से आई दो पर्यटकों के कमरे से रुपये चोरी हो गए। चोरी की घटना से होटल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई तो लंदन की पर्यटकों ने इसकी शिकायत पर्यटन थाने में की। पर्यटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की और होटल के कमरे से गायब हुए 250 यूएस डॉलर और 150 यूरो बरामद कर लिए गए। पर्यटन पुलिस ने बरामद किये गए 250 यूएस डॉलर और 150 यूरो दोनो पर्यटकों को वापस कर दिए। अपने रुपये वापस पाकर पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दिए।

सीओ ताज सुरक्षा ने बताया कि आगरा ताजमहल भ्रमण करने के लिए लंदन से दो पर्यटक आई थी जो होटल ताज विला में रुकी थी। रात को दोनो पर्यटकों ने कमरा चेंज किया। इसी दौरान दोनों पर्यटकों के पैसे जो भारतीय करेंसी में 50000 रुपये थे, छूट गए थे। यह रकम होटल के क्लीनर ने ले ली थी जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर क्लीनर ने रकम वापस कर दी। होटल के क्लीनर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है और पर्यटक को उंसकी रकम वापस कर दी है।

अपने चोरी हुए पैसे वापस पाकर लंदन की पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दी। उन्होंने इसके लिए पर्यटन पुलिस का शुक्रिया अदा किया। विदेशी पर्यटक ने क्लीनर के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने का भी पर्यटन पुलिस से अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Comment