आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अवैध रूप से स्टाल का संचालन किया जा रहा है। आरोप है लाखों रुपए चूना लगाने का यह खेल जीआरपी और आरपीएफ विभाग के चंद पुलिसकर्मियों की सांठगांठ से चल रहा है। मामला आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का है।
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा अमित अग्रवाल को अमूल ब्रांड बेचने के लिए स्टॉल का ठेका दिया गया है। जानकारी में आया है कि जिस वक्त आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन होता है और भीड़ का दबाव होता है तो उसकी आड़ में स्टॉल संचालक अमित अग्रवाल और उनके कर्मचारी अमूल ब्रांड के अलावा पेठा, पानी, नमकीन चिप्स और अन्य सामग्री की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। स्टॉल संचालक अमित अग्रवाल की इस मनमानी से रेलवे विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। हमारी टीम ने स्टाल पर कार्य करने वाले कर्मचारी से जब जानकारी करने की कोशिश की तो कर्मचारी ने गोलमोल जवाब दे दिया।
यह कोई पहला प्रकरण नहीं है। जब रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर जीआरपी आरपीएफ और अन्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से रेलवे विभाग को चूना लगाया जा रहा हो। पूर्व में भी इस तरीके के प्रकरण सामने आए हैं। जिन पर रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों ने प्रभावी कार्यवाही की है तो वहीं इस प्रकरण में देखने वाली बात होगी कि रेलवे विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले स्टॉल संचालक अमित अग्रवाल पर रेलवे विभाग क्या कार्यवाही करता है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9