Home » आगरा में 20 हजार फीट में 20 करोड़ से तैयार हो रहा आईटी पार्क

आगरा में 20 हजार फीट में 20 करोड़ से तैयार हो रहा आईटी पार्क

by admin
IT park being ready in Agra with 20 crores in 20 thousand feet

आगरा। आगरा में 20 हजार फीट में 20 करोड़ से तैयार हो रहा आईटी पार्क। जुलाई तक पूरा होने की संभावना।

आगरा में 20 हजार फीट में तैयार आईटी पार्क तैयार हो रहा है। यह शहर का पहला आईटी पार्क होगा। इसका नाम एसटीपीआई पार्क होगा। इसका संचालन नौ कमरों में होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग बीस करोड़ है। शास्त्रीपुरम में इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है।

35 रुपये वर्ग फीट होगा किराया
नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि लगभग पांच सौ वर्ग फीट के पांच हिस्से प्लग एंड प्ले के आधार पर दिए जाएंगे। इसकी देय राशि 100 रुपये वर्ग फीट होगी। आरएंडडी कंपनियों को 40 फीसदी की रियायत मिलेगी। चार रॉ रूम बनाए गए हैं। इनको लेने वाला स्वयं डिजाइन कर सकेगा। इसका अनुमानित किराया 35 रुपये वर्ग फीट के करीब होगा।

इंटरनेट, केफेटेरिया की सुविधा मिलेगी
इसमें 38 लोगों के लिए एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है। जिसमें को वर्किंग सिस्टम होगा। प्रत्येक व्यक्ति को साढ़े पांच हजार रुपये मासिक किराया देना होगा। इसमें इंटरनेट, डाटा, केफेटेरिया आदि की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चैंबर के उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत और आईटी पार्क की नोडल एजेंसी के अधिकारी के साथ इसका दौरा किया गया था।

शुरू हो सकेंगे स्टार्ट अप
चैंबर सदस्यों के साथ यह स्टार्ट अप बेहतरीन शुरुआत है। इससे आगरा की मेधा को अपना स्वयं का स्टार्ट अप शुरू करने का मौका मिल सकेगा। ऐसे प्रोजेक्ट से आगरा में ही रह कर यहां के युवा अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकेंगे। जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक कॉन्क्लेव आयोजित होगा। इसमें उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles