Home » आईजी जीआरपी ने ली क्राइम मीटिंग, क्राइम नेटवर्क तोड़ने को बनाया जा रहा है ये प्लान

आईजी जीआरपी ने ली क्राइम मीटिंग, क्राइम नेटवर्क तोड़ने को बनाया जा रहा है ये प्लान

by admin

आगरा। वार्षिक निरीक्षण के लिए आगरा आये आईजी जीआरपी बी. आर. मीणा ने पुलिस लाइन के साथ-साथ आगरा कैंट के जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। थानों में जाकर आईजी जीआरपी ने थानो में मुकदमे दर्ज करने वाले रजिस्टर चेक किये तो थानों में व्यवस्था का भी जाएजा लिया और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्या-क्या फायदे चल रही है इसकी जानकारी भी ली। इसके बाद आईजी जीआरपी ने जीआरपी पुलिस लाइन में पहुंच कर सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।

इस मीटिंग में हर थाने के क्राइम की समीक्षा की और अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अपराध को रोकने के दिशा निर्देश भी दिए। थानों में लंबित पड़े मुकदमों को भी जल्द से जल्द निपटाने की बात कही। इस निरीक्षण के दौरान आईजी जीआरपी ने अपराधियों पर लगाम लगा रहे साइबर सेल की व्यवस्थाओं को भी जाना साथ ही साइबर सेल और सर्विलांस सुविधा को अपग्रेड कर और ज्यादा हाईटेक बनाने की बात कही। उनका कहना था कि जीआरपी की ओर से अपराधियों का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। क्राइम डायरी के माध्यम से एक्टिव अपराधियों के फोटो संलग्न किए जा रहे हैं। साथ ही उनकी वर्तमान लोकेशन और क्राइम करने के तरीके की जानकारी भी संलग्न की जा रही है। जिससे अगर कोई अपराध होता है और पीड़ित उनके पास पहुंचता है तो इस क्राइम डायरी के माध्यम से अपराधियों की पहचान कराई जा सके।

आईजी जीआरपी बी. आर. मीणा ने बताया कि अभी तक ऐसे 500 एक्टिव अपराधियों का डाटा कलेक्ट किया जा चुका है। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने और इनके गैंग की कमर तोड़ने के प्रयास चल रहे हैं जिससे रेल का सफर अपराध मुक्त हो सके।

Related Articles

Leave a Comment