Home » ICMR ने दी Omicron का पता लगाने‌ वाली पहली भारतीय किट को मंजूरी

ICMR ने दी Omicron का पता लगाने‌ वाली पहली भारतीय किट को मंजूरी

by admin
ICMR approves first Indian kit to detect Omicron

देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को जांचने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी आईसीएमआर द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि ओमिक्रोन के चलते अनेक देशों और भारत के कई राज्यों में तेजी से कोविड मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है। 3 गुना रफ्तार के साथ फैलने वाले इस वायरस का टेस्ट करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है।

देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। वही दुनिया के कई हिस्सों में ओमिक्रॉन के साथ साथ डेल्मिक्रॉन भी चर्चा में है।अब तक देश में ओमिक्रॉन (Omicron) का पता लगाने के लिए दूसरी किट का उपयोग किया जा रहा है। इस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका की कंपनी Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि किट एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाने में सक्षम है।

ICMR approves first Indian kit to detect Omicron

बता दें देश में बनी इस किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है और इसका नाम Omisure रखा गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मेडिकल (Tata Medical & Diagnostics) की किट को 30 दिसंबर, 2021 को मंजूरी मिल चुकी थी, हालांकि ये जानकारी अब जानकारी सामने आई है। अब टाटा की जिस किट को मंजूरी दी गई है, उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी एजेंसियां स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर किट 20 से 30 रुपये की दर से खरीद रही हैं। जबकि, थर्मो फिशर किट की कीमत 240 रुपये पड़ती है। टाटा की Omisure किट की कीमत क्या होगी, फिलहाल इसका पता अभी नहीं चल सका है।

ओमीस्योर टेस्ट किट सामान्य RT-PCR टेस्ट किट की तरह ही काम करेगा। इस किट से जांच के लिए नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। फिर 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाएगी जैसा कि पहले भी आरटी-पीसीआर टेस्ट में किया जाता था।ओमीस्योर से जांच का तरीका अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से बिल्कुल अलग नहीं होगा।

Related Articles