Home » चंबल नदी घाट पर कावंड़ियों की लंबी लाइन, रात में स्टीमर कराए बंद

चंबल नदी घाट पर कावंड़ियों की लंबी लाइन, रात में स्टीमर कराए बंद

by admin
Long line of Kavandis at Chambal river ghat, steamers stopped at night

आगरा। चंबल नदी घाट पर कांवड़ियों की लंबी लाइन। रात में स्टीमर कराए बंद। कांवड़ियों का हंगामा। पुलिस मौके पर पहुंची।

पिनाहट की चंबल नदी घाट पर जलस्तर बढ़ने के चलते पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से स्टीमर बंद करा दिए थे। सोमवार रात भर स्टीमर बंद रहे। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाया। इसके बावजूद कांवड़ियों ने हंगामा किया। बाद में एसपी पूर्वी पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों का शांत कराया। बाद में मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में पूरी सुरक्षा के साथ कावंड़ियों को स्टीमर से नदी पार कराई गई।

बता दें कि कांवड़िए सोरों घाट से गंगाजल भरकर मध्य प्रदेश के गांवों के लिए जा रहे हैं। इस बार बड़ी संख्या में कांवड़िए आए हैंं। ऐसे में सोमवार रात को पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टीमर का संचालन रोक दिया था।

पुलिस ने मंगलवार सुबह पूरी सुरक्षा के साथ स्टीमर का संचालन शुरू कराया।

कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी
आपको बता दें राजस्थान में बारिश के चलते रविवार को सुबह कोटा बैराज से चंबल नदी में भारी पानी छोड़ा गया है। पिनाहट चंबल नदी घाट पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। चंबल नदी का जलस्तर बढ़कर 119. 30 मीटर पहुंच गया। जिस पर सुरक्षा दृष्टि को लेकर पुलिस ने चंबल नदी घाट पर यात्रियों के लिए संचालित पीडब्ल्यूडी विभाग के स्टीमर को बंद करा दिया था। जिससे सोरों घाट से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश जाने वाले सैकड़ों की संख्या में कांवरियों में हड़कंप मच गया।

सोमवार को विधायक ने किया था हस्तक्षेप
सैकड़ों कांवरियें चंबल नदी घाट पर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। आखिर चंबल नदी पार कैसे करें और गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश कैसे जाएं। मगर पुलिस द्वारा कोई बात को नहीं चुना गया। जिस पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह को अवगत कराया गया।

विधायक ने अफसरों से बात कराया सुचारु कराया स्टीमर
विधायक ने तत्काल अधिकारियों से बात की विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा दृष्टि को रखते हुए नदी पार करने वाले कांवरियों के लिए स्टीमर का संचालन शुरू करा दिया गया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुए स्टीमर संचालन से कांवरियों में खुशी दौड़ गई उन्होंने विधायक का धन्यवाद किया।

सैकड़ों की संख्या में चंबल नदी पार करने वाले कांवरियों और यात्रियों को कम संख्या में धीरे-धीरे करके पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ चंबल नदी को पार कराया जा रहा है। इस दौरान एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा , सीओ पिनाहट अमरदीप , एसओ पिनाहट कुलदीप कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment