Home » 28 किलो गाँजा के साथ जीआरपी ने दो तस्कर किये गिरफ़्तार

28 किलो गाँजा के साथ जीआरपी ने दो तस्कर किये गिरफ़्तार

by admin

आगरा। ट्रेनों में अपराध की रोकथाम हेतु और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए होली पर्व पर जीआरपी और आरपीएफ ने जो रणनीति तैयार की थी। उस रणनीति के कारण जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी आगरा कैंट ने भैया दूज के पावन पर्व पर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने तस्करों से 28 किलो गांजा बरामद किया है। जीआरपी में दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि होली और भैया दूज पर्व को लेकर तीनों में अपराध को रोकने के लिए विशेष चेकिंग चलाई जा रही है, इसी के चलते जब जीआरपी आगरा कैंट के उप निरीक्षक अपने दल बल के साथ चैटिंग कर रहे थे तो इसी बीच सर्कुलेटिंग एरिया में बने कुली विश्राम गृह के पास दो संदिग्ध दिखाई दिए। संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में उनसे गांजा बरामद हुआ। यह गांजा लगभग 28 किलो था जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख ₹ है।

जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि इस कार्यवाही में गोपाल कृष्ण पुत्र गुलाब सिंह निवासी ब्लॉक पी 2, मकान न0 423 सुल्तानपुरी , थाना सुल्तानपुरी जिला नार्थ वेस्ट दिल्ली और तेज राम पुत्र गोविंदराम निवासी ब्लॉक सी 5 मकान न0 129 सुल्तानपुरी थाना सुलतानपुरी जिला नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों शातिर गांजा तस्कर है जो बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस से गांजा लेकर आये थे और आगरा से बस से इन्हें दिल्ली जाना था। पकड़ा गया गांजा भी इन्हें दिल्ली में ही खपाना था। गोपाल नाम का तस्कर पहले भी विशाखापटनम से गांजा लेकर आया है। दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles