Home » गैस के दाम के बजाय घरेलू सिलेंडर का वजन कम करने पर सरकार कर रही है विचार

गैस के दाम के बजाय घरेलू सिलेंडर का वजन कम करने पर सरकार कर रही है विचार

by admin
Government is considering reducing the weight of domestic cylinder instead of gas price

आगरा। सरकार घरेलू सिलेंडरों के गैस दामों को भले ही कम नहीं कर पा रही हो लेकिन सिलेंडर के वजन को कम करने के लिए विचार करना जरूर शुरू कर दिया है। सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होने से महिलाओं और युवतियों द्वारा ढुलाई में आने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार घरेलू सिलेंडर (LPG) के वजन में कमी लाने के लिए विभिन्न तरीकों पर विचार कर रही है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक संसद सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी को लेकर सवाल किया था। इस पूरक सवाल का पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और युवतियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े। हम सिलेंडर के 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर 5 किलोग्राम का बनाना या अन्य कोई तरीका अपनाने पर विचार कर रहे हैं।’

बताते चलें कि पेट्रोलियम मंत्री ने राज्यसभा में उस समय जानकारी दी जब विपक्षी सदस्य 12 निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग करते हुए हंगामा व नारेबाजी कर रहे थे।

Related Articles