Home » अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन

by admin
Congressmen's Satyagraha Movement Against Agneepath Plan

आगरा। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन। कहा, कृषि कानून की तरह अग्निपथ योजना भी होगी वापस।

गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध जताया
अग्निपथ योजना को लेकर अभी तक युवाओं ने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन अब राजनीतिक दल भी मोदी सरकार के विरोध में उतर आए हैं। योजना को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पूरे देश में आज सत्याग्रह आंदोलन किया गया। आगरा में शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध जताया।

कांग्रेसियों ने की नारेबाजी की, कहा अग्निपथ को ले वापस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह आक्रोश इसलिए भी था कि महंगाई चरम पर है। आम व्यक्ति की जेब खाली है। रोजगार है नहीं। वहीं सरकार प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। अग्निपथ योजना भी कुछ इसी तरह की है। 4 साल की नौकरी में आखिरकार युवा क्या करेगा। यह सभी के लिए प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।

कृषि कानून की तरह अग्निपथ योजना भी होगी वापस

सत्याग्रह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का कहना था कि अग्निपथ योजना कृषि के तीनों काले कानून की तरह है। जिस तरह से किसानों ने मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को नहीं माना और मोदी सरकार को झुकना पड़ा उसी तरह से युवाओं के आगे भी मोदी सरकार को झुकना होगा । अग्निपथ योजना में वृद्धि स्तर से बदलाव या फिर अग्निपथ योजना ही वापस हो। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खड़ी है। अगर मोदी सरकार ने तानाशाही अपना कर इस योजना को लागू किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

सेना में ठेकेदारी प्रथा गलत
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि सेना में ठेकेदारी प्रथा, निजीकरण पूरी तरह से गलत है। इसका कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक स्तर पर कड़ा विरोध करेंगे। अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा, सेना की गौरवशाली संरचना, व युवकों के भविष्य पर मोदी सरकार द्वारा कुठाराघात बताते हुए कहा कि कोई भी असली राष्ट्रभक्त इसको बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि अपने दो उद्योगपति मित्रों के इशारे पर कृषि कानूनों की तरह अब सेना में ठेकेदारी प्रथा को लागू करने की कोशिश की जा रही है।

सारी सरकारी संपत्ति अपने उद्योगपति मित्र को बेची

पूर्व शहर अध्यक्ष राम टंडन ने कहा कि देश की जनता ये जानती है कि मोदी जी ने सारे हवाई अड्डे, बंदरगाह, रेलवे सहित सारी सरकारी संपत्ति अपने उद्योगपति मित्र अडानी और अम्बानी को बेच दिए हैं और अब उनकी कुदृष्टि कृषि और रक्षा के ऊपर लगी हुई है, ठेकेदारी प्रथा इस बात का उदाहरण है, लेकिन इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी। जिस प्रकार से गुजरात में अडानी बंदरगाह पर मादक पदार्थ आते रहे और आज तक किसी भी सरकारी एजेंसी ने अडानी से कोई भी पूछताछ नहीं की और ना ही कोई कार्यवाही की।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment