Home » बियर के शौकीनों के लिए खुशखबरी, आगरा में पहली बियर ब्रेवरी मिनी फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

बियर के शौकीनों के लिए खुशखबरी, आगरा में पहली बियर ब्रेवरी मिनी फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

by admin
Good news for beer lovers, first beer brewery mini factory inaugurated in Agra

Agra. ताजनगरी में बियर पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका ताजा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बियर पीने का शौक पूरा हो सकेगा। संजय प्लेस स्थित किस्की-व्हस्की बार एंड रेस्टोरेंट में आगरा की सबसे बड़ी बियर ब्रेवरी मिनी फैक्ट्री की शुरुआत हो गई है। यहाँ पर विभिन्न देशों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की बियर मिल सकेगी।

Good news for beer lovers, first beer brewery mini factory inaugurated in Agra

प्रतिदिन बन सकती है 300 लीटर बियर

किस्की-व्हस्की के मालिक मनप्रीत सिंह ने बताया कि आगरा पर्यटन सिटी है। बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों का आना आगरा में होता है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बियर का स्वाद मुहैया कराने औऱ एक दम ताजा बियर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही किस्की-व्हस्की में आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी (बियर बनाने की मिनी फैक्टरी) का शुभारंभ किया गया है। बियर की इस मिनी फैक्ट्री में प्रति दिन 300 लीटर क्षमता की ब्रेवरी बनाई जा सकेगी।

Good news for beer lovers, first beer brewery mini factory inaugurated in Agra

चार फ्लेवर्स में मिलेगी बियर

किस्की-व्हस्की के ओनर मनप्रीत सिंह ने बताया कि यहाँ पर बियर के चार फ्लेवर्स मिलेंगे जो बेल्जियम बिट, एप्पल साइडर, बेल्जियम स्ट्रॉग और डार्क एली है। बियरो को पीने के शौकीनों को यहाँ ये आसानी से मिल सकेगी। इतना ही नहीं क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है। बेहद हाईजेनिक माहौल के बीच बियर का प्रोडक्शन किया जा रहा है। अपनी शुरुआत से ही किस्की-व्हस्की ने हमेशा ही अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रखने के साथ ही बेहतर सर्विस भी उपलब्ध कराई है।

Good news for beer lovers, first beer brewery mini factory inaugurated in Agra

Related Articles