Home » होटल मोती पैलेस में हुई ग्लैम स्टूडियो की ओपनिंग, सांसद राजकुमार चाहर ने किया उद्घाटन

होटल मोती पैलेस में हुई ग्लैम स्टूडियो की ओपनिंग, सांसद राजकुमार चाहर ने किया उद्घाटन

by admin
Glam studio opened at Hotel Moti Palace, MP Rajkumar Chahar inaugurated

आगरा। स्वास्थ्य और सुंदरता का ख्याल रखने का दावा करते हुए आगरा में ग्लैम स्टूडियो नाम के ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। एमजी रोड़ ढाकरान चौराहे पर स्थित होटल मोती पैलेस बिल्डिंग में ग्लैम स्टूडियो की शुरुआत की गई है। इस ग्लैम स्टूडियो ब्यूटी पार्लर में जेंट्स और लेडीज पार्लर की भी व्यवस्था की गई है।

भाजपा नेता विजय शिवहरे के पुत्र उमंग शिवहरे और पुत्रवधू ने ग्लैम इस स्टूडियो की शुरुआत की है। इस ग्लैम स्टूडियो ब्यूटी पार्लर में उचित दरों पर लोग अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य का लाभ उठा सकते हैं।

Glam studio opened at Hotel Moti Palace, MP Rajkumar Chahar inaugurated

ग्लैम स्टूडियो ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ आगरा फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने किया। इस दौरान शहर भर के प्रबुद्ध जन और व्यवसाय से जुड़े लोग भी शामिल रहे।

Related Articles