Home » आज से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के खुले स्कूल, दो पालियों में लगेंगीं कक्षाएं

आज से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के खुले स्कूल, दो पालियों में लगेंगीं कक्षाएं

by admin
From today open schools for children of classes 6 to 8, classes will be held in two shifts

Agra. कोरोना के कारण लगभग दो साल से बंद चल रहे स्कूलों में अब वापस से रौनक लौटती हुई नजर आ रही है। मंगलवार से प्रदेश भर में 6वीं से 8वीं तक के सारे स्कूल खुल गए। कोविड के नियमों के तहत स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों की एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई तो हाथों को भी सैनिटाइज कराया गया और सभी बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूलों में रहने की हिदायत दी गयी। 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं भी दो पालियों में चलेंगी।

सरकार की ओर से 16 अगस्त से 9-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल चुके हैं। वहीँ आज 24 अगस्त से 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गयी है। यह कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होनी थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राजकीय अवकाश के चलते नहीं खुले। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार अभी सारे स्कूल दो शिफ्ट में संचालित होंगे। 50% की क्षमता के साथ ही क्लास में बच्चे उपस्थित हो सकेंगे। स्कूल संचालकों को पूरी एहतियात और कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।

6वीं से 8वीं क्लास के बच्चे छोटे होते हैं, बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी। टीचर चेक करेंगे कि बच्चे एक साथ न बैठें, टिफिन, पानी, मास्क, नोटबुक शेयर न करें। एक क्लास में 20 से अधिक बच्चों को बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अभी केवल पढ़ाई के लिए स्कूल खुलेंगे। बच्चों को ग्राउंड की ग्रुप एक्टिविटी नहीं कराई जाएगी। स्कूलों में योग, गेम, लंच ब्रेक, प्रेयर पर बैन रहेगा। लंच ब्रेक होगा मगर बच्चों को क्लास रूम में अपनी सीट पर बैठकर लंच करना होगा। इसी तरह प्रेयर ग्राउंड में नहीं बल्कि क्लास रूम में होगी। टीचर क्लास शुरू होने से पहले बच्चों को कोविड गाइडलाइन की जानकारी देंगे।

Related Articles