Home » आगरा कॉलेज एनसीसी विंग ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

आगरा कॉलेज एनसीसी विंग ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

by admin

आगरा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज की ओर से जन जागरण रैली का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आगरा कॉलेज से शुरू हुई है रैली सेंट जोन्स चौराहे तक निकाली गई और लोगों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूक बनाया। लोगों को समझाया गया कि आज की बालिका बालको से कम नही है। उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को देश भर में मनाया जाता है।

इस जन जागरूकता रैली में कॉलेज प्रचार्य डॉ. विनोद महेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं इस रैली का नेतृत्व कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए निकाली गई इस रैली को संबोधित करते हुए आगरा कॉलेज प्रचार्य डॉ विनोद माहेश्वरी का कहना था कि समय की आवश्यकता है कि हम नारी शक्ति को सक्षम बनाएं। यदि बेटी शिक्षित शिक्षित होगी तो वह समाज में भी शिक्षा का उजियारा फैलाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को शुरुआत से ही आत्मनिर्भर बनाए जाने की आवश्यकता है।

लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे देश की नारी शक्ति सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रही है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वे अपनी योग्यता सिद्ध कर बालकों से आगे है। महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कारित करना पड़ेगा। उनमें संवेदनाओं का समावेश करना पड़ेगा जिससे युवक उनके साथ किसी प्रकार के दुस्साहस के बारे में सोच ना सके।

इस रैली में यूओ विश्वजीत सिकरवार, सार्जेंट धीरज सोलंकी, अनिकेत शर्मा, वेदपाल, दिव्या, सुरभि, गुलफान, तनिष्का माथुर, रोशनी सागर, शिवानी, प्रियंका, साहिल बघेल, रेशमा महिमा चौधरी, साधना आदि शामिल हुई।

Related Articles