आगरा। बीती रात आगरा जयपुर हाइवे पर नानपुर मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। चलती कार में आग लगने से घबराकर कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मारुति रिट्ज कार से आगरा से लौट रहा था, तभी रास्ते में नानपुर मोड़ के पास कार में अचानक आग लग गई। कार चालक कुछ समझ पाता जब तक कार धू धू कर जलने लगी। कार के ड्राइवर ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज मिढ़ाकुर ईश्वर सिंह तोमर मौके पर पहुंच गए और दमकल की गाड़ियां भी आ गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से चल चुकी थी।
चौकी इंचार्ज मिढ़ाकुर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी थी। कार जलकर खाक हो गई है लेकिन चालक सुरक्षित है। कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9