फिरोजाबाद। आगामी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों से रूबरू होंगे और इस कार्यक्रम में फिरोजाबाद की छात्रा अंशिका बघेल भी शामिल होकर प्रधानमंत्री से परीक्षाओं से जुड़े हुए प्रश्नों पर चर्चा करेगी।
20 जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम है जिसमें देश भर से छात्र, उनके अभिभावक व शिक्षक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में परीक्षाओं को लेकर खुलकर चर्चा की जाएगी। बुधवार को विद्यालय में आंशिका के चयन से ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र यादव द्वारा मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की गयी।
भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर वेबसाइट mygov.in पर हुई प्रतियोगिता के आधार पर छात्र- छात्राओं का चयन इस चर्चा में शामिल होने के लिए किया गया था। इसमे एशियन स्कूल की छात्रा अंशिका बघेल भी शामिल हुई थी और इस परीक्षा के माध्यम से छात्रा अंशिका बघेल का चयन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षाओं में चर्चा चयनित होने पर छात्रा अंशिका बघेल और उसकी माँ सरल देवी व पिता बालकराम काफी उत्साहित है।
छात्रा अंशिका बंसल तो अभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक नहीं अपितु कई सवाल पूछने के लिए आतुर दिखाई दे रही है। अंशिका अपने 4 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं।
इस उपलब्धि पर उप प्रधानाचार्य आसिम मंसूर, आरुषि यादव, समरीन, हनी महाजन, आशुतोष वर्मा, ब्रजेश यादव, शिवनाथ यादव, दीपक ओचानी, विष्णु अग्रवाल ने छात्रा अंशिका बंसल को सुभकामनाये दी।