Home » आवारा पशुओं के आतंक से किसान हुए परेशान, प्रशासन भी कर रहा अनदेखी

आवारा पशुओं के आतंक से किसान हुए परेशान, प्रशासन भी कर रहा अनदेखी

by admin

जसराना। फसलों को बर्बाद कर रहे अवारा गोवंशों से परेशान होकर पीड़ित किसानों ने गौवंशो को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को मिली तो मौके पर पहुँच प्रशासनिक अधिकारी ने गौवंशो को गोशालाओं में भेजने के बजाए गांव में ही छुड़वा दिए जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और इसकी शिकायत करने की बात कही।

मामला जसराना के गाँव मंगलाधनी का है। पीड़ित किसानों ने बताया कि अवारा गोवंशों से अहकार मचा हुआ है। अवारा गोवंश किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने आवारा गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिए। इसकी सूचना प्रशासन को हुई तो मौके पर एसडीएम जसराना पहुँच गए और सभी गौवंशो को गौशाला भेजने के नाम पर छुड़वा दिये। किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने गोवंशों को गौशाला भेजने के बजाए गांव में ही छुड़वा दिये जिससे किसानों की फसल पर संकट गहराने लगा है। किसान दिनरात इस गलन भरी सर्दी में जागकर अवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचा रहा है लेकिन प्रशासन किसानों की मुश्किलें बढ़ा रहा है।

फिलहाल किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन के पास अवारा गोवंशों को रखने की कोई व्यवस्था नही है तो किसानों से झूठ क्यों बोला जा रहा है।

Related Articles