Home » विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसान की 15 बीघा फसल जली, लगाई मुआवजे की गुहार

विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसान की 15 बीघा फसल जली, लगाई मुआवजे की गुहार

by admin
Farmer's fire burnt 15-bigha crop, sparking electric high-tension line, pleading for compensation

आगरा। थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवपुरा में विद्युत हाईटेंशन लाइन में हुए फॉल्ट की चिंगारी से किसान के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से भीषण आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 15 बीघा किसान की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने मुआवजे की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार किसान राजू सिंह जाटव निवासी देवपुरा थाना खेड़ा राठौर आगरा ने गांव के ही अन्य किसान से 50 हजार रुपए में भेज पर 15 बीघा खेती लेकर उस में गेहूं की फसल बोई थी। परिवार के भरण-पोषण एवं अनाज पैदा करने के लिए सर्दी के मौसम में ठिठुरते हुए रात रात भर जागकर पशुओं से रखवाली की आस लगाई थी कि फसल अच्छी होगी जिससे वह बेटी की शादी करेगा और किसी का लेनदेन भी कर सकेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।

मंगलवार को दोपहर बाद खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर तार में अचानक फाल्ट हुआ जिस की चिंगारी के चलते खेत में खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेत स्वामी किसान एवं अन्य ग्रामीणों ने आग को अपने खेतों की तरफ बढ़ता देख दौड़ लगा दी और आग को बुझाने प्रयास करते हुए पुलिस एवं फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल काफी देर बाद भीषण आग पर काबू पाया। तब तक किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

पीड़ित गरीब किसान की अगले माह बेटी की शादी है और वह चिंतित है, वहीं खेत में फसल जलने के बाद परिवार दुखी है। पुलिस एवं राजस्व कर्मियों द्वारा मौके पर मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया गया है। पीड़ित किसान राजू ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles