Home » फाउंड्री नगर में बीजेपी पार्षद के घर पेट्रोल बम से हमला, दी नामजद तहरीर

फाउंड्री नगर में बीजेपी पार्षद के घर पेट्रोल बम से हमला, दी नामजद तहरीर

by admin
BJP councilor's house attacked with petrol bomb in Foundry Nagar, named Tahrir

आगरा। बीजेपी पार्षद के घर कुछ लोगों ने पेट्रोल बम फेंक कर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घर पर स्थित कार्यालय में रखे हुए कुछ जरूरी कागजात और एक गद्दा जल गया। पार्षद ने चौकी में नामजद तहरीर दी जिसमें उन युवकों पर आरोप लगाया है जिन्होंने कुछ महीने पहले उन्ही के पुत्र पर जानलेवा हमला किया था। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमे लिखने की बात कही है।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर वार्ड 42 के पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। उसी समय आरोपी पवन और आकाश पुत्र रविन्द्र निवासी पवन विहार, शकील और सलीम पुत्र रमजानी निवासी इस्लामनगर अपने चार अन्य साथियों के साथ बाइक पर आए। उन्होंने कार्यालय में पेट्रोल से भरी हुई बोतलों को फेंका और आग लगाकर मौके से भाग गए। वहीं समय रहते ही क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक उनके घर का एक गद्दा व ऑफिस में रखे कुछ जरूरी सामान जल चुके थे।

पार्षद ने बताया कि वह घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थे। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घर की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने घर से ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, साथ ही पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने पुलिस चौकी फाउंड्री नगर में नामजद तहरीर दी है।

आपको बता दें 7 अगस्त 2020 को पार्षद भूपेंद्र शर्मा के पुत्र पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसके खिलाफ पार्षद ने मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं पार्षद ने बताया कि आज भी वही लोग घर पर हमला करने आए थे जो पहले वाले मुकदमे में नामजद हैं।

इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज फाउंड्री नगर का कहना है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, नामजद लोगों के खिलाफ जांच कर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles