Home » सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश दिखे किसान, एक किसान ने की खुदकुशी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश दिखे किसान, एक किसान ने की खुदकुशी

by admin
Big decision of Supreme Court, this decision regarding Benami Transactions Act

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि बिलों के लागू होने पर मंगलवार को रोक लगा दी है और इसके साथ ही किसानों से बातचीत के लिए 4 मेंबर्स की कमेटी भी बनाई गई है। लेकिन किसानों ने स्पष्ट कह दिया है कि यह कमेटी सरकार की पक्षधर है और इस कमेटी के सदस्य कृषि कानूनों की वकालत करते रहे हैं। इसलिए वे कमेटी के सामने बातचीत के लिए नहीं जाएंगे। फिलहाल किसान नेताओं का कहना है कि कृषि कानून रद्द होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

अब किसान संगठनों ने 26 जनवरी के आंदोलन को भी क्लियर कर दिया है किसानों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हम शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालेंगे साथ ही यह भी कहा कि हिंसा होने जैसी अफवाह फैलाई जा रही है यहां तक कि कोर्ट को भी इस मामले में गुमराह किया गया लेकिन हम यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होगा।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने के बाद किसानों ने चार मुद्दों पर एतराज जताया है वे चार मुद्दे क्या हैं आइए आपको बताते हैं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किसानों के 4 ऐतराज

1. कानूनों के लागू होने पर रोक अंतरिम राहत है, पर ये समाधान नहीं है। किसान संगठन इस उपाय की मांग नहीं कर रहे थे, क्योंकि कानूनों को तो कभी भी लागू किया जा सकता है।

2. यह साफ है कि कई राजनैतिक ताकतों ने कमेटी के गठन को लेकर कोर्ट को गुमराह किया है। कमेटी में शामिल लोग वो हैं, जो इन कानूनों को समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं तो फिर यह कमेटी किसानों के लिए कैसे हितकारी होगी।

3. ये कृषि कानून कार्पोरेट्स को खेती और मंडियों पर कंट्रोल करने का रास्ता बनाएंगे। इन कानूनों से किसानों पर कर्ज बढ़ेगा, उपज के दाम कम होंगे, किसानों का घाटा बढ़ेगा, सरकार द्वारा खरीदी कम होगी, खाद्यान्न के दाम बढ़ेंगे, किसानों की खुदकुशी और भूख से मौतें बढ़ेंगी। कर्ज के कारण किसानों को अपनी जमीनों से बेदखल होना पड़ेगा। किसान का आरोप है कि सरकार ने लोगों और अदालत, दोनों से इन कानूनों के सख्त पहलुओं को छिपाया है।

4. किसान संगठन सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, वो सुप्रीम कोर्ट से बातचीत नहीं करना चाहते हैं। किसान सुप्रीम कोर्ट में खुद को रिप्रेजेंट नहीं कर सकते हैं।

करीब 48 दिन से चल रही है इस आंदोलन में हाल में ही 57वीं मौत हुई है। बता दें एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

 Farmer seen disappointed by Supreme Court's decision, a farmer committed suicide

फिरोजपुर के बाबा नसीब सिंह मान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है 20 दिसंबर को व प्रदर्शन में शामिल हुए थे तभी कहा था कि अगर किसानों के मुद्दे का सलूशन नहीं निकला तो वे जान दे देंगे। एक के बाद एक मीटिंग और कोर्ट की सुनवाई और फैसले के बाद हताश किसान बाबा नसीब सिंह मान ने खुद की जीवन लीला समाप्त कर दी।

Related Articles