Home » पाकिस्तान की संसद में जंग का माहौल,मारपीट का वीडियो वायरल

पाकिस्तान की संसद में जंग का माहौल,मारपीट का वीडियो वायरल

by admin
The atmosphere of war in Pakistan's parliament, the video of the beating went viral

संविधान और लोकतंत्र को लेकर अक्सर भारतीय सरकार पर निशाना साधने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की सत्ता में पाकिस्तान की संसद में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं। यह नजारा संसद में 15 जून को देखने को मिला जहां एक दूसरे पर बजट की कॉपियां बरसाई गईं। इस दौरान संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पीटीआई और विपक्षी दलों के सांसदों ने एक दूसरे पर जमकर फाइलें फेंकी। इतना ही नहीं गाली गलौज भी हुई। जबकि उस दौरान महिला सांसद भी मौके पर मौजूद थीं। वहीं हालातों को सुधारने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया लेकिन इस नोकझोंक में वे भी नाकाम रहे।

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के अनुसार यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब विपक्षी पार्टी के पीएमएल के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ सदन को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। वहीं सदन में संघीय बजट 2021-22 पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान इमरान खान की पार्टी के नेता अली अवान ने विपक्षी दल के एक सांसद को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। अलावा इसके उन्‍होंने एक किताब भी विपक्षी सांसद पर उछाल दी।अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इमरान के सांसद संसद को जंग का मैदान मान चुके हों। इसके बाद सदन के उच्‍च सदन सीनेट के सुरक्षाकर्मियों को नेशनल असेंबली में बुला लिया गया लेकिन नैशनल असेंबली में गालियों और एक-दूसरे पर फाइलें फेंकने का दौर जारी रहा।

संसद में हुए विवाद का पूरा नजारा पाकिस्‍तानी टीवी चैनलों पर जनता ने लाइव देखा। इस घटना के बाद शाहबाज शरीफ ने ट्वीट करके कहा कि अब पूरे देश ने टीवी चैनलों पर देखा कि किस तरह से सत्‍तारूढ़ पार्टी ने गुंडागर्दी की और गालियां दी। इससे पता चलता है कि इमरान खान और पार्टी पीटीआई फांसीवादी और घटिया पार्टी बन चुकी है। बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है और दुनियाभर के लोग पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे है।

Related Articles