आगरा। भारत में जीसस एंड मैरी परिवार की स्थापना करने वाली संत क्लोडिन थेवने के भारत में दो सौ साल पूरे होने के अवसर पर सेट एंथनी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर लूसी सहित शिक्षिकाओं, छात्राओं ने संत क्लोडिन थेवने को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए समाज के लिए परोपकार के कार्यों को याद किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर छात्राओं ने संत के जीवन पर आधारित सुंदर कार्यक्रम पेश किए। साथ ही विश्व शांति, आपसी भाईचारे के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में रंग भरो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने संत क्लॉडिन थेवने के जीवन का और उनके समाज के लिए गए किए गए कार्यों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया।
कॉलेज की प्रधानाचार्य ने छात्रों को संत के बारे में जानकारी दी और उनके किए गए कार्यों को एक आदर्श के रूप में सभी को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि समाज की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है और सभी मनुष्य को इसको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर एक दूसरे तक संतरे के क्लोडिन थेवने के प्रेम क्षमा, दया भाव के संदेश को भी पहुंचाया गया।
बताते चलें कि क्लोडिन थेवने दो सौ साल पहले भारत आई थी और उन्होंने जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए सेवा कार्य किए थे जो जीसस एंड मैरी परिवार के साथ सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनका एक आदर्श जीवन व परोपकार करने वाला जीवन रहा जिसको शनिवार को सेंट एंथोनी जूनियर कॉलेज में बेहतरीन तरह से याद किया गया।