Home » त्यौहारी सीजन के चलते सब्जियों के बढ़े दाम, फलों के रेट में भी हुई बढ़ोतरी

त्यौहारी सीजन के चलते सब्जियों के बढ़े दाम, फलों के रेट में भी हुई बढ़ोतरी

by admin
Due to the festive season, the price of vegetables increased, the rate of fruits also increased

आगरा। त्योहारी सीजन के चलते शहर में इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं आलू, फूलगोभी और टमाटर जैसी सब्जियों के दामों में अचानक से बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते महिलाओं की रसोई का बजट एक बार फिर बिगड़ने लगा है। इतना ही नहीं डेंगू और वायरल फीवर के चलते फलों के दामों में भी वृद्धि देखी जा रही है।

Due to the festive season, the price of vegetables increased, the rate of fruits also increased

लाल टमाटर जहां खूब भाव खा रहा है, इन दोनों ₹80 किलो तक टमाटर बिक रहा है तो वहीं त्योहार के चलते मांग बढ़ने से आलू और गोभी के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। इसके अलावा चावलों के दामों में भी वृद्धि हुई है। वही डेंगू के प्रकोप के कारण कीवी, नारिय, सेब और पपीता जैसे फलों के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। हालांकि रिफाइंड और सरसों के तेल की कीमत में गिरावट आई है।

तेल की घटती कीमतों को लेकर एक व्यवसाई ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई है जिसके चलते सरसों और रिफाइंड के कीमतों में ₹5 से लेकर ₹10 तक की कमी आई है।

Related Articles