Home » प्रयागराज में कुत्ता कर लागू, पंजीकरण कराने को पहुंच रहे लोग, रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सात सात तक की सजा और भारी जुर्माना, जानिए कितनी है फीस और पंजीकरण शुल्क

प्रयागराज में कुत्ता कर लागू, पंजीकरण कराने को पहुंच रहे लोग, रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सात सात तक की सजा और भारी जुर्माना, जानिए कितनी है फीस और पंजीकरण शुल्क

by admin
Dog tax implemented in Prayagraj, people reaching to register, punishment of up to seven days and heavy fine for not registering

प्रयागराज। प्रयागराज नगर निगम ने कुत्ता कर लागू कर दिया है। पंजीकरण कराने को उमड़ रही भीड़, रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सात सात तक की सजा और भारी जुर्माना। जानिए कितनी है फीस और पंजीकरण शुल्क

प्रयागराज नगर निगम ने कुत्ता कर लागू कर दिया है। अब सालाना कुत्ता कर के रूप में 690 रूपये वसूला जाएगा। अगर कुत्ता पालने वाले लोग यह टैक्स नहीं देते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना पांच हजार रूपये रखा गया है।

इस नियम के लागू होने के बाद नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग आने लगे हैं। नगर निगम कर्मचारी भी घर-घर जाकर इसकी जानकारी दे रहे हैं। घर-घर जाकर टीम रजिस्ट्रेशन भी कर रही है।

मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, प्रयागराज नगर निगम ने यह टैक्स इसीलि लगाया है कि पालतू कुत्तों से रैबीज जैसी बीमारियां फैलती हैं।

पशु कल्याण कार्यालय के विजय अमृतराज के अनुसार, शहर में कुत्ता पालने वालों से हर साल 690 रूपये कुत्ता कर वसूला जाएगा। टैक्स नहीं देने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना है। रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रूपये है। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो सात साल की सजा होगी।

इसके अलावा कुत्ता कर जमा कराने पर आपको नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी के कार्यालय से एक टोकन दिया जाएगा। यह टोकन आपको पालतू कुत्ते के गले में पहनाना होगा।

Related Articles

Leave a Comment