Home » आगरा में कोरोना का क़हर : पिछले 16 दिन में 24 संक्रमितों की हुई मौत, 18 नए मामले आये

आगरा में कोरोना का क़हर : पिछले 16 दिन में 24 संक्रमितों की हुई मौत, 18 नए मामले आये

by admin

आगरा। आज 16 जून को कोरोना के 18 नए मामले आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1088 पहुंच गया है। वहीं प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1-2 से बढ़कर आज 3 हो गयी जिससे आगरावसियों में फिर से डर पैदा होने लगा है। इसके बाद मृतकों की संख्या 66 हो गयी है।

सोमवार को आये 18 नए मामलों में 40 साल की लोहामंडी निवासी महिला मरीज, 60 साल के टेढी बगिया निवासी मरीज, 34 साल के वेस्ट अर्जुन नगर निवासी मरीज, 66 साल के मलपुरा निवासी मरीज, 34 साल की दहतोरा निवासी मरीज, 52 साल के बिचपुरी निवासी मरीज, 37 साल के शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 50 साल के लॉयर्स कॉलोनी निवासी मरीज और 57 साल के न्यू आगरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा लोहामंडी निवासी 27 साल के एमबीबीएस छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ये मेरठ के एक कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं, लॉकडाउन में अपने घर आ गए थे। संजय प्लेस स्थित एक कार्यालय में संविदा पर कार्यरत 25 साल की शाहगंज निवासी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 26 साल के ​पिनाहट निवासी युवक, 22 साल की सदर के एक शोरूम पर कार्यरत युवती, 56 साल के न्यू आगरा निवासी, 38 साल के बोदला निवासी, 77 साल के शाहगंज निवासी 63 साल के कलाल खेरिया निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

आज 2 मरीज डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 883 हो चुकी है। वर्तमान में 139 एक्टिव मरीज हैं। जून में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा बढा है। 16 दिन में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक आगरा में 17377 सैंपल की जांच की जा चुकी है। आगरा में कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है जिसमें 41 जोन शहरी इलाकों में और 24 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

Related Articles