Home » आगरा में बिगड़े कोरोना से हालात, 35 नए मामले, 243 एक्टिव मरीज़

आगरा में बिगड़े कोरोना से हालात, 35 नए मामले, 243 एक्टिव मरीज़

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना के मामलों में तेजी आ गयी है। अनलॉक में घूम रहे लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। रोज लोगों के मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सैकड़ों चालान काटे जा रहे हैं। यही कारण है कि यहां अब कोरोना से हालात बिगड़ने लगे हैं। 30 जुलाई को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1765 पहुंच गयी है। वहीं अब तक कोरोना पॉजिटिव 99 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 243 हो गयी है।

आज आये कोरोना के नए मामलों में 66 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 70 साल के जीवनी मंडी निवासी मरीज, 40 साल की द्वारिका पुरम निवासी महिला मरीज, 32 साल की बरौली अहीर निवासी महिला मरीज, 70 साल के मारुति विहार बरौली अहीर निवासी मरीज, 42 साल के फतेहाबाद निवासी मरीज, 46 साल के किरावली निवासी मरीज, 28 साल के सराय निवासी मरीज, 63 साल की अकोला निवासी महिला मरीज, 68 साल के धूलियागंज निवासी मरीज, 39 साल की डी ब्लॉक निवासी महिला मरीज, 70 साल के राजीव मार्केट निवासी मरीज, 39 साल के नाई की मंडी, 55 साल की टेढी बगिया निवासी महिला मरीज, 68 साल के नूरी गेट निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिनाहट के चांदनी चौक निवासी 60, 67 साल के मरीज सहित पांच पॉ​जिटिव आए हैं, ​कालिंदी विहार के तीन मरीज और आवास विकास कॉलोनी के तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज गुरुवार को 21 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1423 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 243 हो गयी है। अब तक 48703 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles