आगरा। शहर में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होने लगा है। जहां एक तरफ़ लॉकडाउन में छूट दी जा रही है तो वहीं प्रतिदिन आ रहे रिकॉर्ड संक्रमित की संख्या ने मुसीबत बढ़ा दी है। आज 1 सितंबर को कोरोना के 69 नए मामले आये हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 2970 पहुंच गयी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 107 की मौत हो चुकी है, आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 454 हो गयी है।
आज आए कोरोना संक्रमित के मामलों में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश और आगरा ग्रामीण क्षेत्र से विधायक हेमलता दिवाकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
मंगलवार को 41 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2409 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 454 हो गयी है। अब तक 1,20,058 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 81.11 है।