Home » योगी सरकार ने खत्म किया मिनी लॉकडाउन, अब इस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी

योगी सरकार ने खत्म किया मिनी लॉकडाउन, अब इस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी

by admin

आगरा। योगी सरकार ने समूचे प्रदेश में लगने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन को समाप्त कर दिया है। इसके बाद अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी रविवार के दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं, यानी रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। इससे पहले आगरा सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक बाजार बंद रखने और बेवजह घर से बाहर जाने पर रोक लगी हुई थी।

योगी आदित्यनाथ ऑफिस के टि्वटर हैंडल से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक योगी सरकार ने विकास योजनाओं को गति प्रदान करने और जीडीपी को फायदा पहुंचाने के लिए मिनी लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ ने सभी विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभाग अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालयों का निरीक्षण करें जबकि वे खुद जीएसटी के तहत राजस्व संग्रह तथा स्मार्ट सिटी मिशन एवं अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

वहीं कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सभी जिलों में प्रशासन को कांटेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस तथा डोर टू डोर सर्वे कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन कोविड-19 टेस्ट क्षमता को 1 लाख 50 हजार से अधिक करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles