Home » आगरा के इन पीड़ित परिवारों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, यूपी सरकार से मांगा 25-25 लाख का मुआवज़ा

आगरा के इन पीड़ित परिवारों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, यूपी सरकार से मांगा 25-25 लाख का मुआवज़ा

by admin

आगरा। सांसद व छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल आगरा पहुंचा जहां उन्होंने एत्माद्दौला के किशन गढ़ टेडी बगिया में हुए तिहरे हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद प्रतिनिधि मंडल में अपनी संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल बदमाशों की गोली से बुरी तरह से घायल आगरा विवि के प्रो. आर के भारती व उनके भाई से मिला। उनके साथ हुए पूरे घटनाक्रम और दो बार जानलेवा हमले की जानकारी ली।

दोनों पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पी. एल. पूनिया व प्रतिनिधि मंडल ने जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, उन पर सुनियोजित हमले व हत्याएं तक की जा रही हैं। योगी सरकार अपराधियों पर काबू करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने यूपी सरकार से मांग की कि वह तत्काल तिहरे हत्याकांड में प्रति व्यक्ति 25 – 25 लाख रुपए का मुआवजा दे एवं इस हत्याकांड की साज़िश रचने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।

सांसद पीएल पूनिया ने प्रो. आर के भारती व उनके भाई पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए शासन से मांग की है कि उनके इलाज का पूरा खर्चा उनके विश्विद्यालय को उठाए जाने के लिए सरकार को आदेश जारी करने चाहिए। उनके घर के बाहर पुलिस पिकेट की स्थाई रूप से तैनाती की जानी चाहिए, साथ ही प्रो. भारती को सुरक्षा अंगकर्मी दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त जेल में रहकर प्रो. आर के भारती के परिवार की हत्या की सुपारी लेने वाले गिरोह व सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

प्रतिनिधि मंडल में यूपी के पूर्व मंत्री व उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस दीपक कुमार, योगी जाटव, कैलाश बाल्मिकी, योगेश कुमार, मोहन सिंह, कुलदीप, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के कपिल गौतम, विनोद ज़रारी, राजीव गुप्ता, अभिषेक डागौर, प्रो शिल्पा दीक्षित, समीक्षा दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Related Articles