आगरा। कोरोना संक्रमण तेजी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा है। आगरा जिले के 10 गांवों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है जहाँ से कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले के 10 गांवों में कोरोना की एंट्री से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन गांव को कोरोना से मुक्त बनाने के साथ कोरोना संक्रमण बाहर न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी 10 गांव में वृहद स्तर पर सेनिटाइजिंग का कार्य करने जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान शमसाबाद के 4 गांव सहित, देवरी रोड, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और बरोली अहीर के गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पांडेय ने बताया कि अभी जिन गांव में कोरोना संक्रमित मिले है उनमें शमशाबाद के ही चार गांव है जो प्रशासन के लिए एक चुनौती हैं। इन गाँव से संक्रमण बाहर न जाये और गांव में न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए है। कोरोना संक्रमित सभी गांव में वृहद स्तर पर सेनिटाइजिंग का कार्य शुरू हो रहा है इसके लिए अलग से सेनिटाइजिंग की मशीन भी मँगवाई गई है।
सेनिटाइजिंग के दौरान जिस घर से कोरोना संक्रमित मिले है उस घर के साथ आसपास के घर को विशेष रूप से सेनिटाइज कराया जाएगा और घर मे मौजूद लोंगो को क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा। अगर इन घरों मे कोई गर्भवती महिला होगी तो उसकी भी प्रॉपर जांच कराई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उन लोगों को गांव के बाहर ही रोका जा रहा है और सभी लोगों को 21 दिन तक गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।