फतेहाबाद। फतेहाबाद स्थित श्री महावीरजी पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्लेग्रुप. और नर्सरी के बच्चों ने भांति भांति के फल बनाये। कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने यातायात के साधनों को कागज पर उकेरा। कक्षा १ के विद्यार्थियों ने ‘मेरा प्यारा स्कूल’ विषय पर चित्रकला का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वागीण विकास हो। विद्यालय के निदेशक आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कक्षा प्लेग्रुप. में अर्जुन, अंशुल और आर्यन विजेता रहे। कक्षा नर्सरी में मनु , कुशल और ललित विजेता रहे। एलकेजी कक्षा में आराध्या, अलवीरा , तृप्ति। यूकेजी में आर्यन कुमार, सोनम और हेमंत को विजेता घोषित किया गया। कक्षा १ में प्राची, सिद्धि और सौम्या विनर रहे।
इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन आदिल बेग मिर्जा ने किया।