Agra. एक युवक को अपने ही पैसों का तकादा करना भारी पड़ गया। रुपये मांगने पर दबंगों ने पहले उससे कहासुनी की और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित युवक के परिजन मौके पर पहुँच गए और उसे घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना कुबेरपुर स्थित स्लाटर हॉउस की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मंटोला निवासी इरफान उर्फ भोन्दा भैसों का कारोबार करता है। पीड़ित युवक के मंटोला निवासी रानू व नदीम पर कारोबार के चलते दो लाख रुपये का बकाया था। लगभग पांच माह गुजर जाने के बाद भी दोनों आरोपी उसके पैसे वापिस नहीं कर रहे थे। दोनो कई बार तकादा करने के बावजूद भी टालमटोल करते रहे।
शनिवार को पीड़ित युवक प्रतिदिन की भांति जब वह स्लाटर हॉउस पहुँचा तो वहां पहले से घात लगाए आरोपी रानू व नदीम व उनके दो अज्ञात साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने सरिया व लाठियों से उसको जमकर पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावर इरफान को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में थाना एत्मादपुर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इरफान के परिजनों को घटना की जानकारी होते ही वो मौके पर पहुँच गए। इरफान को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक उसके सिर पर हमला किया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट है। इरफान के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।