Home » लॉकडाउन तोड़ बेवजह निकले सड़कों पर तो बनाया मुर्गा, देखें वीडियो

लॉकडाउन तोड़ बेवजह निकले सड़कों पर तो बनाया मुर्गा, देखें वीडियो

by admin

आगरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाए हुए है। पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोग बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए प्रतिदिन नए नए तरकीब निकाल रही है। अब पुलिस लोगों को सड़क पर ही दंडित करके उनसे उठक बैठक के साथ मुर्गा बनाकर सड़क पर चलवा रही है जिससे ऐसे लोगों को बेइज्जती महसूस हो और लॉक डाउन का पालन करें। पुलिस की इस तरह की सजा का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।

लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों को उठक बैठक करवाने के साथ मुर्गा बनाकर सड़क पर चलवाने की सजा का तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो आगरा के थाना सैंया क्षेत्र का बताया जा रहा है। लगातार जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने में जुट गई है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस लगातार लोगों से मास्क पहनने और घरों में रहने की अपील कर रही है लेकिन पुलिस की इस अपील को हवा में उड़ाकर बेवजह सड़को पर बिना मास्क पहन कर सड़को पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाई और ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सड़क पर ही उठक बैठक के साथ मुर्गा बनाकर सड़क पर चलवाया और फिर घर भेजा।

पुलिस चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों के साथ अब इस तरह का ही सलूक कर रही है जिससे ऐसे लोगों को बेइज्जती महसूस हो और सभी लॉक डाउन का पालन करे।

Related Articles