Home » दो दिन से लापता मासूम उपदेश का शव भूसे में मिला, जांच में एत्मादपुर इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध

दो दिन से लापता मासूम उपदेश का शव भूसे में मिला, जांच में एत्मादपुर इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध

by admin

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के धौर्रा गांव में 9 वर्षीय मासूम की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में तीखा आक्रोश फैल गया। बताते चलें कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र के धौर्रा गांव में रहने वाला 9 वर्षीय उपदेश मंगलवार से लापता था। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है लेकिन बच्चे को किसने मारा क्यों मारा यह पहेली अभी उलझी हुई है। हत्यारों ने मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया। परिजनों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत बार-बार इंस्पेक्टर एत्मादपुर को की गई। थाना प्रभारी एत्मादपुर ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बुधवार को बालक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक धोर्रा गांव में रहने वाले रघुनाथ सिंह किसान हैं। उनका इकलौता बेटा उपदेश घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था। परिजनों ने हर तरफ उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन तब पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। फिर परिजनों ने क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से संपर्क किया और बुधवार को विधायक के हस्तक्षेप के बाद किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज हो पाया।

गुरुवार सुबह रघुनाथ की पत्नी की नजर घर के पास रखे पड़ोसी के भूसे के ढेर पर गई। उन्हें लगा जैसे अंदर कुछ छिपाया गया है। जब भूसा हटाया तो अंदर बच्चे का शव दिखा। अपने बच्चे का शव देखते ही पूरे घर में चीत्कार मच गई। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आक्रोशित ग्रामीण थाना प्रभारी एत्मादपुर पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। परिजनों का आरोप था कि हत्या करने वाले हत्यारे पुलिस से मिले हुए थे। यही वजह थी कि पुलिस कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रही थी। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण रवि कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। तनाव देख गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।

यह मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल भी मौके पर पहुंचे। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने आगरा पुलिस प्रशासन से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। बताया कि पांच साल पहले उपदेश का चचेरा भाई 17 वर्षीय हिमांशु लापता हुआ था और उसका भी आज तक कोई सुराग नहीं मिला है।

वहीं एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। परिजनों के आरोप की जांच करने के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया और महज तीन घंटे के अंदर आरोप सिद्ध होने पर एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इंस्पेक्टर एत्मादपुर सलीम खान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है तो वहीं जल्द घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में दो टीम कार्य कर रही हैं।

Related Articles