Agra. जुआरियों और सटोरियों पर लगातार चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच शाहगंज थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना शाहगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर छापामार करवाई को अंजाम दिया और जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जुए और सट्टे के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने के लिए आगरा पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हर थाना क्षेत्र में जुआरियों और सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। जमानत होने पर जुआ और सट्टा न खेलने के बांड भरवाकर व शपथ पत्र भरवा कर छोड़ा जा रहा है लेकिन इसकी बावजूद जुआरी जुए को छोड़ नहीं रहे हैं।
मुखबिर खास की सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में से जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ताश के पत्तों के साथ लगभग 1780 रुपये बरामद किए हैं। उन सभी के खिलाफ कानून कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।