Home » भाजपा कार्यकर्ता – हिंदूवादी संगठन पदाधिकारी आपस में भिड़े, सांसद पुत्र को भी हवालात में किया बंद

भाजपा कार्यकर्ता – हिंदूवादी संगठन पदाधिकारी आपस में भिड़े, सांसद पुत्र को भी हवालात में किया बंद

by admin
https://moonbreaking.com/road-accident-due-to-fog-bike-hit-by-private-bus-two-died/

Agra. ट्रैवल्स के कारोबार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े पदाधिकारी के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए बुधवार देर रात दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। बातों ही बातों से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। ऑफिस में तोड़ फोड़ की गई। भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में थाने पहुँचे राज्यसभा सांसद पुत्र के साथ भी अभद्रता व धक्कामुक्की की गई और उन्हें भी हवालात में बंद कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित भाजपाइयों ने थाने पर जमकर बवाल काटा तो भारी संख्या में हिंदूवादी भी पहुँच गए।

थाना रकाबगंज के नामनेर क्षेत्र में ट्रैवल्स का कारोबार होता है। इस काम को करने वाला एक पक्ष हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा है तो दूसरा पक्ष भाजपा कार्यकर्ता है जिसे राज्यसभा सांसद पुत्र प्रांशु दुबे का समर्थन है। बीती रात ट्रैवल्स को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच में मारपीट, गाली गलौज हुई और इस विवाद के बाद जब दोनों पक्ष थाने पर आए तो इंस्पेक्टर रकाबगंज दिनेश कुमार ने दोनों पक्षों को समझाने के बजाए गुंडई, दबंगई, वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया। राज्यसभा सांसद पुत्र ने कुछ कहा तो रकाबगंज इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों के साथ में राज्यसभा सांसद को भी थाने की हवालात में बंद कर दिया। सांसद पुत्र प्रांशु दुबे को हवालात में बंद करने और मारपीट करने के चलते भाजपाई आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे भाजपाइयों ने इंस्पेक्टर रकाबगंज पर जमकर आरोप लगाए।

इस घटना से आक्रोशित होकर दोनों ही पक्षों ने इंस्पेक्टर रकाबगंज को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि दोनों पक्षों की बात सुनी नहीं गयी और हवालात में डाल दिया। सांसद पुत्र के साथ भी अभद्रता की गई और उनको भी हवालात में बंद किया गया। दोनों ही पक्षों ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए कि रकाबगंज थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा और तमाम अवैध तरीके के काम पुलिस अपने संरक्षण में करा रही है। इसके अलावा इंस्पेक्टर रकाबगंज का व्यवहार जनप्रतिनिधियों हिंदूवादी नेताओं के साथ में अच्छा नहीं है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles