Home » आगरा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक

आगरा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक

by admin
Appointed Vice Chancellor of Agra University, Vice Chancellor of Kanpur University Prof. Vinay Pathak

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की जगह अब छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को आगरा विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। अग्रिम आदेश या फिर स्थाई कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रो. विनय पाठक आगरा विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यभार देखेंगे।

गौरतलब है कि कुलपति प्रो. अशोक मित्तल पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे। उनके खिलाफ 3 सदस्य कमेटी जांच कर रही थी। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद कार्यवाही से बचने के लिए प्रो. मित्तल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को आगरा विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दे रखा था। लगभग 6 महीने तक उन्होंने यहां पर कुलपति का पदभार संभाला। इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को आगरा विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

बताया जा रहा है कि प्रोफेसर आलोक कुमार राय को लखनऊ विश्वविद्यालय और आगरा विश्वविद्यालय दोनों को एक साथ देखने में परेशानी आ रही थी। उन्हें बार-बार अतिरिक्त यात्रा भी करनी पड़ रही थी। इस वजह से उन्होंने चार्ज हटाने के लिए कुलाधिपति से निवेदन किया था। कुलाधिपति ने अब उनकी जगह विनय पाठक को अग्रिम आदेश तक कार्यवाहक कुलपति बना दिया है।

Related Articles