Home » बंद पड़े मकान की छत पर चढ़ा गोवंश सांड, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

बंद पड़े मकान की छत पर चढ़ा गोवंश सांड, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

by admin
The bull climbed on the roof of the closed house, the police did the rescue with the help of the villagers

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा चौराहे पर एक पुरानी बंद पड़े मकान की छत पर गोवंश सांड चढ़कर कमरे में फंस गया। इसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया और रस्सियों की मदद से सांड को सुरक्षित नीचे उतारा।

बसई अरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्हाईपुरा चौराहे स्थित एक काफी दिनों से बंद पड़े मकान में गोवंश सीढ़ियों की मदद से मकान की छत पर चढ़ गया। वह छत के ऊपर बने कमरे में जाकर बैठ गया। जब ग्रामीणों ने मकान की छत पर गोवंश सांड को देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने गोवंश को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया मगर किसी भी तरह से वह नहीं उतरा जिस पर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जेसीबी मशीन मंगाकर सांड गोवंश को छत से नीचे उतारने को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से सांड को बांधकर जेसीबी मशीन द्वारा मकान की छत से नीचे सुरक्षित उतारा गया। तब जाकर ग्रामीणों एवं पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। बंद पड़े मकान के मुख्य द्वार को फिलहाल बंद किया गया है ताकि और कोई भी पशु ऊपर जाकर बंद पड़े मकान में फस नाजाये। ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों के कार्य की जमकर प्रशंसा की गई।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles