Home » BVRI बिचपुरी में रोजगार पाठ्यक्रमों का हुआ आवंटन, फिटनेस ट्रेनिंग में दिखी रूचि

BVRI बिचपुरी में रोजगार पाठ्यक्रमों का हुआ आवंटन, फिटनेस ट्रेनिंग में दिखी रूचि

by admin
Allotment of employment courses in BVRI Bichpuri, interest in fitness training

आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इस नीति को लागू करने के बाद बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी में नई शिक्षा के तहत रोजगार परक पाठ्यक्रमों का आवंटन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी अलग-अलग विषयों में रूचि दिखाई। इसका उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देना और बेरोजगारी को समाप्त करना है।

बिचपुरी स्थित बीवीआरआई में नई शिक्षा नीति के तहत योजना पाठ्यक्रमों का आवंटन किया गया। सबसे अधिक वैलनैस फिटनेस ट्रेनिंग एवं योगिक साइंस में रुचि दिखाई। इसके बाद प्लांट नर्सरी मैनेजमेंट एवं एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में छात्रों की रुचि रही। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा भदौरिया ने कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देना हमारे संस्थान का लक्ष्य है, जिससे रोजगार प्राप्त कर सकें।

वहीं डॉ. आशुतोष भंडारी ने बताया कि उनके संस्थान का एम ओ यू आरबीएस कृषि विज्ञान बिचपुरी, एग्रो सर्विस आगरा लेटेस्ट कंसलटेंट लिमिटेड आगरा एवं बालाजी फिटनेस सेंटर बिचपुरी के साथ होना सुनिश्चित हुआ है। सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग समय के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले।

Related Articles