Home » अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने ‘लड्डू गोपाल’ का किया जलाभिषेक

अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने ‘लड्डू गोपाल’ का किया जलाभिषेक

by admin
All India Hindu Mahasabha office-bearers performed Jalabhishek of 'Laddoo Gopal'

Agra. 6 दिसंबर को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मथुरा में श्री कृष्ण के जन्म स्थान के पास लड्डू गोपाल का जलाभिषेक कार्यक्रम रखा था लेकिन पुलिस द्वारा हिंदूवादी संगठन के सभी बड़े नेताओं को घरों में कैद का नजरबंद कर दिया जिसके विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने और वहीं पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प लिया।

जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान हिंदूवादी संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किया और फिर उन्हें दूध और दही से भी नहलाया गया। भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई और फिर सभी ने मिलकर मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाए जाने का संकल्प लिया।

All India Hindu Mahasabha office-bearers performed Jalabhishek of 'Laddoo Gopal'

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में मथुरा न जाने को लेकर रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जिस तरह से राम लला की जन्मभूमि को मुक्त कराया गया है, उसी तरह भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि को भी मुक्त कराया जाएगा। वहां पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाने का काम अखिल भारत हिंदू महासभा करेगा। महासभा की यह लड़ाई जारी रहेगी। चाहे पुलिस व सरकार कितनी भी बंदी से क्यों ना लगा ले।

पुलिस प्रशासन ने अभी भी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के घर से पुलिस बल नहीं उठाया है। उनको आशंका है कि जब तक 6 दिसंबर का पूरा दिन नहीं निकल जाता, हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मथुरा में कुछ करने का प्रयास करेंगे इसीलिए सभी को अभी नजरबंद करके रखा गया है।

अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा के जिला अध्यक्ष छाया गौतम और आगरा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर का कहना है कि यह लड़ाई अभी थमी नहीं है। इस लड़ाई को पूरी शिद्दत के साथ लड़ा जाएगा। भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि को मुक्त कराना हमारा अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे।

Related Articles