Home » आगरा के वेटरन खिलाड़ियों का दबदबा, गाजियाबाद में चल रही प्रतियोगिता में जीता फाइनल

आगरा के वेटरन खिलाड़ियों का दबदबा, गाजियाबाद में चल रही प्रतियोगिता में जीता फाइनल

by admin

आगरा। गाजियाबाद में चल रही यूपी मास्टर वेटरन चैपियनशिप में शनिवार के दिन भी आगरा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 45 प्लस और 50 प्लस आयु वर्ग के फाइनल जीतने के अलावा अन्य वर्गों में भी आगरा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन ख़ेल दिखाया।

45 प्लस आयु वर्ग में अजय महाजन और यश की जोड़ी ने फाइनल में गाजियाबाद के सुनील जोशी और अरविंद कुमार को 21-16, 21-15 से हराया जबकि 50 प्लस आयु वर्ग में राहुल पालीवाल और राजीव यादव की जोड़ी ने फाइनल में अनिल अग्रवाल और शक्ति शर्मा को 21-14 और 21-16 सोलह से हराया। इसके अलावा हर आयु वर्ग में सभी ग्रुपों में अच्छी टक्कर दी और 5 वर्गों में विजेता रहे।

बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ने बताया जिस तरह से आगरा की खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है जिसमें जूनियर से लेकर वेटरन खिलाड़ी तक बहुत मैचों में यूपी के विजेता रहे हैं और नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है यह आगरा के बैडमिंटन के लिए गौरव का पल है।

बैडमिंटन संघ के आसिफ अली निश्चल जैन, प्रमोद चाहर ,विजय मंगवानी, दीपक माहेश्वरी, मनीष गोयल, निखिल वाजपेई, सुमित कपूर, राहुल गोगिया, नंदी रावत सुनील कुमार जोशी, चंद्र दौलतानी, विक्रम गुप्ता, संजय कालरा और बैडमिंटन संघ के सभी सदस्यों ने बधाइयां दी है।

Related Articles